शनिवार, 22 जनवरी 2022

अच्छी नौकरी के लिए उपाय

नमस्कार। वैदिक ऐस्ट्रो केयर में आपका हार्दिक अभिनंदन है। प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि उसके पास उचित आय का साधन उपलब्ध हो। क्योंकि बिना आय के जीवन यापन करना कठिन होता है। हमारे पूर्वजों ने आय के लिए, कृषि को श्रेष्ठ साधन, व्यापार को मध्यम , और नौकरी को अधम साधन बताया। किन्तु वर्तमान समय में एक अच्छी जॉब ही लगभग अधिकांश युवाओं की प्राथमिकता होती है। क्योंकि व्यापार में उतार चढ़ाव की स्थितियों का सामना करना पड़ता है। और खेती के लिए तो भूमि का होना अति आवश्यक है ही। अतः जॉब करना युवाओं की लगभग पहली पसंद है। आज देश का हर दूसरा व्यक्ति एक अच्छी नौकरी चाहता है। ताकि वह अपने सपनों को पूरा कर सके। और आगे बढ़ सके। सभी इसके लिए अपनी पूरी कोशिश भी करते है। लेकिन कई बार वह एक अच्छी नौकरी प्राप्त करने में सफल नहीं हो पाते हैं। जिसके बाद युवा निराशा, चिंता तनाव आदि की चपेट में आ जाते हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि व्यक्ति के इतनी कड़ी मेहनत करने के बाद भी उसे उसकी मनचाही नौकरी क्यों प्राप्त नहीं होती? इसके ज्योतिषीय कारणों और उपायों पर आज हम विस्तार से चर्चा करेंगे। आप विस्तृत जानकारी के लिए वीडियो को पूरा अवश्य देखें, एवं साथ ही आपके अपने इस वैदिक ऐस्ट्रो केयर चैनल को सब्सक्राइब कर नए वीडियो के नोटिफिकेशन की जानकारी के लिए वैल आइकन दबा कर ऑल सेलेक्ट अवश्य करें।
ज्योतिष शास्त्र के दृष्टिकोण से देखें तो उचित नौकरी का न मिल पाना यह आपकी कुंडली में ग्रहों की दशा के कारण होता है। शुभ ग्रहों की दशा के कारण ही व्यक्ति की कुंडली में अच्छी नौकरी पाने के योग बनते है। और यदि इन्हीं ग्रहों की दशा या जन्मकुंडली में स्थिति ठीक ना हो तो इस कारण व्यक्ति अपने जीवन में अपनी मनपसंद नौकरी प्राप्त नहीं कर पाता है।
आज देश भर में हजारों करोड़ों युवा सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा देते हैं। लेकिन उनमें से बहुत कम ही ऐसे लोग होते हैं, जो सरकारी नौकरी में अच्छे पद को प्राप्त कर पाते हैं। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह नक्षत्र ही व्यक्ति की कुंडली में अच्छी नौकरी पाने के योग बनाते हैं। जिससे व्यक्ति अपने जीवन में एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर पाता है। यदि किसी व्यक्ति की जन्म पत्रिका में लग्न व दशम भाव में उच्च का स्वराशी में सूर्य स्थित हो, तो व्यक्ति को उसकी मनपसंद जॉब प्राप्त होती है। वहीं इस योग के बनने से व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलने की संभावना भी अधिक होती है।
साथ ही यदि किसी जातक की कुंडली में दशम स्थान पर सूर्य, मंगल या बृहस्पति की दृष्टि पड़ती है, तो जातक को अच्छी जॉब मिलती है।
किसी व्यक्ति की जन्म पत्रिका में सूर्य, बृहस्पति और चंद्रमा यदि एक ही भाव में एक साथ स्तिथ होते है। तो व्यक्ति को सरकारी नौकरी प्राप्त होने के उत्तम योग बनते हैं। इसी के साथ यदि कुंडली में सूर्य धन स्थान में स्थित होकर दशमेश को देखे, तो जातक को अच्छी जॉब मिलने के प्रबल  योग बनते हैं।
जातक की कुंडली में शनि और सूर्य शुभ स्थान पर होते हों तो व्यक्ति को अच्छी जॉब प्रदान अवश्य करते हैं।
सूर्य का षष्ठ भाव में बली होना भी जातक को अच्छी जॉब प्रदान करता है।
यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह मजबूत है, तो उसे काफी अच्छी नौकरी प्राप्त होती है। साथ ही इस व्यक्ति यदि स्वयं का कोई कार्य भी करे तो सफलता मिलती है। जन्म कुंडली में मंगल ग्रह के मजबूत होने से जातक को बैंक, सेना, प्रशासनिक सेवा, शिक्षा संबंधी नौकरी के योग बनते हैं। अच्छी जॉब के लिए कुंडली में शनि का अच्छी स्थिति में होना भी अति आवश्यक होता है, क्योंकि शनि ग्रह को नौकरी का कारक माना जाता है।
यदि शनि ग्रह व्यक्ति की कुंडली में मजबूत है, तो व्यक्ति के लिए अच्छी नौकरी पाने के योग बनते हैं।
यदि बहुत बार प्रयास करने पर भी आपको नौकरी में सफलता नहीं मिल पा रही है तो आप यह कुछ उपाय अपना सकते हैं जिनके प्रयोग से आपको अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी।
यदि व्यक्ति की कुंडली में सूर्य की अशुभ स्थिति के कारण नौकरी प्राप्त नहीं हो रही है तो प्रतिदिन अरुणोदय काल में भगवान सूर्य को तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं ध्यान रहे जल में रोली अक्षत पुष्प अवश्य डालें भगवान सूर्यनारायण की सात परिक्रमा करने का विधान है अतः परिक्रमा भी अवश्य करें।
यदि जन्म कुंडली में बुध और बृहस्पति योगकारक ग्रह नहीं है और इन ग्रहों के कारण नौकरी में बाधा आ रही है तो भगवान विष्णु की पूजा अवश्य करनी चाहिए गुरुवार के दिन साबुन का प्रयोग नहीं करना चाहिए प्रतिदिन एक पीला वस्त्र अवश्य ही धारण करना चाहिए इससे अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी। अच्छी जॉब प्राप्त करने के लिए आपको मंगलवार के दिन, गुड और लाल रंग के कम्बल आदि वस्त्रों का दान करना चाहिए। साथ ही प्रतिदिन अपने माता-पिता के चरण स्पर्श करने चाहिए। यदि आपके जीवन में भी जॉब या व्यापार से सम्बंधित समस्या हैं तो आप अपनी जन्मपत्रिका का सशुल्क विश्लेषण करवाने हेतु हमसे संपर्क कर सकते हैं। वेदिक एस्ट्रो केयर आपके मंगलमय जीवन हेतु कामना करता है, नमस्कार।

Vedic Astro Care | वैदिक ज्योतिष शास्त्र

Author & Editor

आचार्य हिमांशु ढौंडियाल

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें